Powered By Blogger

रविवार, 9 नवंबर 2014

नगंता और अश्लीलता


अगर भारत विश्व कप में विजयी हो जाता हैं तो मैं सरेआम न्यूड हो जाऊगी ।,माँडल पूनम पाडें के इस बयान को हम सस्ती लोकप्रियता बटोरने की बात कह कर बच नहीं सकते । यह बयान जब आया हैं. जब हमारे देश का एक समुह खुलेपन की वकालत करने में लगा हुआ हैं। इसी का नजारा दिखा हैं,इन पांच सालों में जब इन्टरनेट फैशन पत्रिकाओं आदि के माध्यम से कई माँडल व अभिनेत्रीयों ने खुद को वस्त्रहीन किया । वैसे भी जो खबरे व तस्वीरें हमें नैतिक-अनैतिक , सही-गलत  श्लील-अश्लील आचरण की बहस में घसीटती हैं उनके पीछे भी एक दर्शन हैं क्योंकि वह खुलेपन के दौर में किसी  भी स्वतंत्रताकामी समुह को अपना कायल बना सकती हैं । ये कौतुहल से अधिक विचार करने योग्य प्रश्न है। जिसे सही तरीके से उठा रहे हैं, समाचार-पत्र व फैशन-पत्रिकाओं में छपने वाली नगीं-अर्ध्दनगीं तस्वीरे व खबरें जिन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ।
    जिस्म की आजादी को लेकर भी हमारे देश व पूरी दुनियां में समाजशास्त्रीयों, धर्मशास्त्रीयों व स्वतंत्रताकामी समूहों के बीच एक क्रातिंकारी बहस छीडी हुई हैं । इस बहस के क्यां परिणाम होगें यह किसी से छिपा हुआ नहीं हैं । क्योंकि आज सेक्स,अश्लिलता पर जितनी तेजी से लिखा पढा जा रहा हैं, उतनी ही तेजी से समाज में यह रोग फैल रहा हैं। खासकर युवाओं को इसने अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं।फैशन टीवी जैसे चैनलों की लोकप्रियता मोबाईल, इंटरनेट पर अश्लील फिल्मों का व्यापार देश में बढती हुई बलात्कार की घंटनाए इसी और इशारा करती हैं।
    दर असल यूरोप समाज में एक बडा वर्ग हैं जो शरीर की आजादी को पहली और आखरी आजादी की कसौटी मानता हैं । यानी जो बेपर्दा है वही सच हैं । जिस्म की आजादी की वकालत करने वाला एक  समुह हमारे देश में खडा हो गया है , पशिचमी देशों की  तरह ।
    आज तक नारी खुद को वस्त्रों के आवरण में छिपाती आयी है और उसने कभी सरेआम न्यूड होने की बात नहीं कही । भले ही हमने पूनम पाडे को न्यूड होने की इंजाजत न दी हो ,लेकिन क्यां आने वाले समय में कोई आवरण मुक्त होने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाएगां तो क्या हम उसे रोक पाएगे नहीं, क्योंकि उस समय उसके पीछे एक बहुत बडा स्वतंत्रताकामी समुह खडा होगा। हमारे पास ऐसा कोई कानून नहीं होंगा जो इस समूह को रोक सकें । सिवाय कुछ कमजोर दलिलों के और उन कमजोर से दलिलों काम चलने वाला नहीं हैं। हमें जल्द ही ऐसे कानून का निर्माण करना होगा जो वस्त्रों के आवरण से समाज को मुक्त न होने दें ।
                                  तरूण कुमार (सावन)
                   


(अमर उजाला काँम्पेक्ट समाचार-पत्र में प्रकाशित)

3 टिप्‍पणियां: